रविवार, 2 फ़रवरी 2020

22 वेंं दिन भी डटे रही महिला आंदोलनकारी

दिन भर आता रहा जुलूस,भीड़ से गदगद नज़र आए आन्दोलनकारी प्रोटेस्ट के २२ वें दिन भी डटी रही महिलाएँँ
बार बार पुलिस के आने से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर शक


प्रयागराज। मंसूर अली पार्क में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के २२वें दिन भी महिलाओं ने ज़ोरदार हुंकार भरी।वहीं चकिया से साठ फिट रोड होते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं ने तिरंगा लेकर प्रोटेस्ट मार्च करते हुए मंसछर अली पार्क पहोँचीं।वहीं दायरा शाह अजमल,कोलहन टोला,हसन मंज़िल,अकबरपुर,रसूलपुर,बैदनटोला आदि क्षेत्रों से भी कई जुलूस निकले।हाँथों मे तिरंगा और एनपीआर ,एनआरसी और सीएए के खिलाफ स्लोगन लिखी तखतियाँ हाँथों मे लेकर महिलाओं ने मंसूर अली पार्क का रुख करते हुए जमकर नारेबाज़ी की।वहीं प्रोग्रेसिव राईटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर अली जावेद भी दिल्ली से चल कर समर्थन को पहोँचे।मंसूर अली पार्क में चल रहे धरना को सम्बोधित करते हुए उनहोने सीएए एनपीआर और एनआरसी को देश की आम जनता के लिए काला क़ानून बताते हुए कहा की यह देश अम्बेडकर के संविधान और गांधी के अहिंसा की सोच से चलेगा न की गोडसे की विचारधारा से। इस मिट्टी को हमारे पुरखों ने खून देकर सींचा है।उनहोने काले क़ानून की वापसी न होने तक इस हक़ की लड़ाई को जारी रखने का आहवाहन किया।वहीं सामाजिक एक्टिविस्ट उत्पला शुक्ला ,अल्कारिया यासमीन ने भी महिलाओं में जोश भरा।धरना प्रदर्शन के बाईसवें दिन भी तमाम राजनीतिक दलों के लोगों के साथ ओलमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी महिलाओं के जज़बे को सलाम करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की बात कही।सबीहा मोहानी,नेहा यादव,सायरा अहमद,ज़िशान, सै०इफ्तेखार हुसैन,इरशाद उल्ला,सै०मो०अस्करी,तारिक खान,अफसर महमूद,अब्दुल्ला तेहामी,नफीस अनवर,अरशद अली,मुशीर अहमद,आक़िब जावेद खान,शाकेब,नवाब आलम,अकिलूर्रहमान,शोएब अन्सारी,रमीज़ अहसन,मोईन हबीबी,मशहद अली खाँ सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहकर काले क़ानून की वापसी तक आन्दोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...