मुंबई। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफ दी सी आई) द्वारा कोलकाता में सफल ऑडिशन होने के बाद मुंबई के साकीनाका स्थित स्टार होटल में मॉडलों का ऑडिशन लेने बॉलीवुड की बिंदास और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला पहुंची। इस ऑडिशन इवेंट में 160 से अधिक खूबसूरत चेहरे शामिल हुए जिन्होंने भरपूर उत्साह के साथ रैंप वॉक किया और उनके दमकते खिले चेहरों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
ऑडिशन के लिए जूरी पैनल में डिजाइनर मोनिशा जयसिंग और कुणाल रावल, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, सुपर मॉडल रिकी चटर्जी और शो के निर्देशक अनु आहूजा शामिल थे। चयनित लोगों को राजधानी दिल्ली में 11-15 मार्च तक इबिक्स कैश ऑटम-विंटर 2020 के साथ लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक का अवसर मिलेगा। मुम्बई में 15 महत्वाकांक्षी चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उनमें से कुछ मॉडलों ने टाइटल पार्टनर, लोटस मेक-अप और ऑफिशियल पार्टनर सुथोल से हैम्पर्स जीते।
उसी अवसर पर फैशन डिजाइन कॉउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुनील सेठी ने कहा कि मुंबई हमेशा से एक ऐसा शहर रहा है जहां प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या मिलती है, इस साल भी कोई अलग नहीं था। हमने सुनिश्चित किया कि यह समावेशी हो और सभी को गौर करने का मौका मिले। हमनें व्यक्तित्व और आत्मविश्वास के आधार पर मॉडल का चयन किया है। निश्चित है कि भविष्य में ये चेहरे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.