प्रतापगढ़। करीब 10 जिलों में एक ही चिंटफंड कंपनी ने लोगों के करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगाकर छूमंतर हो गया। पैसे लेकर भागने वाले मालिक कहां इसका तो पता नहीं है, लेकिन कंपनी के मार्फत यहां एजेंट (अभिकर्ता) के रूप में काम करने वालों के लिए मुसीबत बनी है। अभी हाल ही में एजेंट (अभिकर्ता) के रिपोर्ट पर प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली ने रियल एस्टेट कारोबारी सहित 37 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इससे लोगों को उम्मीद जागी है कि अब उन्हें पैसे वापस मिलेंगे।
जानिए ऐसे हुए थे ठगी के शिकार
यूपी के प्रतापगढ़ जिले सहित 10 जिलों में साल 2013 में एनएच हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड के नाम मुंबई, प्रतापगढ़ गौरीजन, तानपुर, उंचाहार, फतेहपुर में हेडआफिस संचालित था। कंपनी ने कुछ ही दिनों में करोड़ रुपए जमा करा ली। इसके बाद कंपनी ने एक दूसरे के नाम पर मिलता जुलता रजिस्ट्रेशन एनएचबी हाउसिग एंड इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड इंडिया करा लिया। कंपनी ने लोगों को झांसा दिया कि पांच साल में उनकी रकम दोगुनी हो जाएगी।
ऐसे संचालित था ये धोखाधड़ी का दुकान
इस धोखाधड़ी दुकान का कर्ता-धर्ता रियल एस्टेट कारोबारी हरकेवल सिंह निवासी सजुमा, संगरूर, पंजाब, प्रीतिदर कौर, गुरमीत सिंह, महेंद्र सिंह सहित 12 नामजद रिपोर्ट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस कंपनी को प्रात्साहित करने वाले डायरेक्टर खलील अहमद, सुनील सिंग, चंद्रशेखर भट्टर, मंडल प्रभारी अटल बिहारी मिश्रा (अधिवक्ता), सीईओ बीके सुल्वा चंडीगढ़, संचालक संतोषनारायण सिंह के खिलाफ भी पुलिस मामला दर्ज करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.