गुरुवार, 16 जनवरी 2020

यूपी में चोरों का मनोबल भी बड़ा

राजू सिंह


कौशांबी। भोलीभाली जनता रौब दिखाने वाली पुलिस का का खौफ अपराधियों के बीच नहीं है। जिसका जीता जगता उदाहरण अपराध का ग्राफ है जो दिखाता कि हर क्षेत्र में अपराध घटने की बजाय बढ़ रहे। अब इसका कारण कुछ भी ये तो पुलिस ही जानती होगी। लेकिन एक बात साफ़ है कि पत्रकारों को जबरन जेल भेज देने वाली पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं है। ऐसे बेख़ौफ़ अपराध को अंजाम देने वाले चोरो ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत टकीगंज मनौरी से बुधवार को एक बाइक चुराकर ले गए। बता दें कि बीती रात चोरों ने थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के टंकीगंज मनौरी से R15 ब्लैक और वाइट कलर की बाइक उड़ा ले गए। जिसका गाड़ी नंबर  UP70EV0321 है। जो टकीगंज मनौरी निवासी विशाल कुमार पुत्र रामनाथ की है। जो रोज की तरह अपनी बाइक को लॉक करके घर के सामने खड़ी करके सोने चले जाते थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोर बाइक ले गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...