गुरुवार, 30 जनवरी 2020

योगी ने संगम घाट पर गंगा में लगाई डुबकी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज पहुंचे। योगी ने संगम घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य लोग भी मौजूद रहे।इससे पहले बुधवार रात को प्रयागराज में ही सीएम योगी ने संगम तट पर आरती की। आरती के बाद सीएम योगी ने ट्वीट भी किया। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रयागराज की पावन धरती पर संगम तट पर आरती करने का सौभाग्य प्राप्त होने से मन को अनिर्वचनीय एवं दिव्य अनुभूति हुई। मां गंगा से प्रार्थना है, कि वे सभी को अपने वात्सल्य एवं आशीर्वाद से सिंचित कर समृद्धि प्रदान करें। जय गंगा मइया।’ आज लाखों श्रद्धालु घाट पर स्नान करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...