बुधवार, 8 जनवरी 2020

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

विजीलेंस की टीम ने लेबर विभाग के ए.डब्ल्यू.ओ एवं पूर्व जिला कल्याण अधिकारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा


करनाल। विजीलेंस की टीम ने लेबर विभाग के एक अनुवेशक एवं पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरेंद्र कुमार को एक महिला से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ काबू किया है। विजीलेंस विभाग को चूरनी गांव की कविता की शादी के लिए उसकी बुआ ने लेबर विभाग में कन्यादान योजना के तहत एक लाख दिए जाने की मांग की थी, इसी राशि को पास करने के नाम के सुरेंद्र कुमार 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इधर जिस की शिकायत मिलने पर विजीलेंस की निरीक्षक कनूप्रिया ने अपनी टीम के साथ बस अड्डे के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र से रंगेहाथ काबू किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...