शनिवार, 18 जनवरी 2020

विद्यालय में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन

अकाशुं उपाध्याय 


गाजियाबाद। लोनी विधानसभा स्थित सीआरसी पब्लिक स्कूल में विज्ञान-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अनिल चौधरी सभासद ,श्री बबलू उत्तर-प्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री रामकृष्ण सहगल पैरामाउंट स्कूल के प्रबंधक,  श्री दीपक चौधरी, श्री गजेंद्र चौधरी, सहित सैकड़ों ,अभिभावक उपस्थित थे। इस मौके पर श्री अनिल चौधरी  एवं श्री रामकृष्ण ने फीता काटकर विज्ञान-प्रदर्शनी के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस प्रदर्शनी में कुल 54 मॉडल्स बनाए गए थे, जिसमें वायु प्रदूषण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्मार्ट सिटी ,फ्यूचर स्मार्ट सिटी , ज्वालामुखी, सोलर सिस्टम, डिफेंस से जुड़े कई मॉडल्स , ए सी ,एटीएम मशीन इत्यादि से संबंधित मॉडल बच्चों ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल्स का निर्माण विज्ञान शिक्षक गुलशन झा एवं शाहरुख खान के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण मोहन ईश्वर ने विज्ञान प्रदर्शनी में सकारात्मक सहयोग के लिए सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहां कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बच्चों से उनके मॉडल्स पर आधारित कई प्रश्न किए जिसका उत्तर वैज्ञानिक तरीके से बच्चों ने दिया। बच्चों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्र स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के  शिक्षक अर्चना त्यागी ,नीतू सिंह ,अदिति ठाकुर ,भारती अवस्थी ,मोनिका, राघव मिश्रा ,भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री दीपक जी कहा कि बच्चों के मानसिक, वैज्ञानिक विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...