रविवार, 26 जनवरी 2020

विद्वान-मनीषियों ने दिया श्रेष्ठ संविधान

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी रायपुर में मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और प्रदेश के नाम उद्बोधन दिया। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतवासियों के लिए अपार गौरव का दिन है। जिन मनीषियों और महान नेताओं के कारण भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान मिला, आज उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। भारत को आजादी दिलाने के लिए त्याग और बलिदान करने वाले सभी भारतवासियों, शहीदों और पुरखों को नमन है। राज्यपाल ने कहा कि हमें संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर की अपेक्षाओं और कसौटियों पर भी गौर करना होगा। डॉ. अम्बेडकर ने कहा था संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाए, यदि वे कसौटी पर खरे न उतरे तो संविधान भी गलत सिद्ध हो जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सबसे पिछड़े, सबसे कमजोर और सबसे जरूरतमंद लोगों को पहले राहत देने की शुरुआत की है। सरकार ने गांव-गांव में स्वावलंबन और विकास की अलख जगाकर किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं के लिए कार्य करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा, विश्वास और विकास की त्रिवेणी से कानून और व्यवस्था को संवारा है। देश के सर्वांगीण विकास में छत्तीसगढ़ राज्य और यहां की जनता की अमिट भागीदारी दर्ज हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...