शनिवार, 11 जनवरी 2020

विभिन्न प्रकार से कृषि की जानकारी, मुफ्त

गढ़वाल। जहाँ एक और देखा गया है कि सरकारी नौकरी वाले सबसे पहले पहाड़ो से पलायन कर रहे हैं। वही शिवचरण सिंह नेगी ने फ़ौज से पेंसन आने के बाद अपने गांव में रहकर खेती-बाड़ी को बढ़ावा दिया। अपना अधिकतर समय नेगी जी खेती करने पर ही व्यतीत करते हैं। आपको अवगत करा दें कि सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जनपद में हुआ है। सबसे ज्यादा सैनिक व सरकारी नौकरी वाले ही पलायित हुए हैं। पहाड़ की खेती लगभग पूरी तरह बंजर पड़ चुकी है। लेकिन आज भी कुछ विरले लोग हैं जो अपनी भूमि को बंजर नही देखना चाहते, उनमें से ही है शिवचरण सिंह नेगी- जी ने बागवानी भी कर रखी है। कई फलदार पेड़ लगाए हैं। नेगी जी के घर पर कई फलदार पेड़ों की कलम आपको निशुल्क मिल सकती हैं। नेगी जी कहते हैं कि जिसे पेड़ लगाने है व बागवानी करनी है तो वे उनके यहाँ से कलम व बागवानी करने की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। नेगी जी ने सब्जी फल दालें व एलुवीरा आदि की खेती की है। नेगी जी कहते हैं कि वे सब्जियां कभी बाजार से नही खरीदते संबंधित विभाग भी समय समय पर नेगी जी की बागवानी व अन्य कार्यो को देखने उनके पास आते रहते हैं। व जो भी बीज आदि नेगी जी को चाहिये उन्हें तुरंत मिलता है। अक्सर लोगो को ये कहते सुना गया है कि खेती इसलिये छोड़ी है कि सुवर बन्दर खेती को बर्बाद कर देते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...