सोमवार, 13 जनवरी 2020

उत्तर-भारत में शीतलहर,बारिश की संभावना

चंडीगढ़ के साथ उत्तर भारत में शीत लहर जारी है, हल्की बारिश की संभावना 


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर दिल्ली, यूपी और बिहार में दिखाई देता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी शीत लहर चल रही है। उत्तर भारत के पहाड़ों में इस सर्दियों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर में भी पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई है। इसके कारण एक बार फिर खांसी बढ़ सकती है, जो दिल्ली और यूपी के जिलों में देखी जाएगी।स्काइमेट के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के लगभग सभी हिस्सों में बारिश और हिमपात की संभावना है। कुछ स्थानों पर आज भी हिमपात का अनुमान है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण, मौसम विभाग ने 13 और 16 जनवरी को राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण नारंगी और पीले रंग की चेतावनी जारी की। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 327 में सूचीबद्ध किया गया था, जो 'बहुत खराब श्रेणी' में आता है। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश के साथ बादल छाने का अनुमान लगाया। अब तक, दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में, लोगों को बर्फीले क्षेत्रों और उच्च स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी जाती है। पुलिस ने रविवार को सूचना जारी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...