शनिवार, 4 जनवरी 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन

जांजगीर-चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 के तहत 3 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अभ्यर्थियों से नामांकन रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक और सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने जमा किया। 3 जनवरी को जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया, उनमें सरस्वती कश्यप, शेखर चंदेल, योगेश वर्मा, भीषम लाल केंवट, गणेशराम साहू, अजय कुमार साहू, योगेश साहू, महादेव नेताम, संदीप यादव, अजीत साहू, लालबहादुर सिंह, रामबाई सिदार, हरिप्रिया वर्मा, इंद्रा बाई लहरे, गायत्री जाटवर, यनिता चन्द्रा, तुलसीदेवी साहू, सुकृता देवी चन्द्रा, चन्द्रदेव महंत, कमलकिशोर पटेल, जानकी देवी चौधरी शामिल है। आपकों बता दें कि नामांकन 6 जनवरी सोमवार को दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किया जाएगा। 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पद के लिण् दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। 9 जनवरी को ही 3 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...