बुधवार, 1 जनवरी 2020

ट्रिपल मर्डर केस में चौथी लाशः सस्पेंस

शामली में ट्रिपल मर्डर में अब चौथी लाश मिली, एक ही परिवार में चार लाशें मिलने से शहर में सनसनी फ़ैल गई
शामली। साल के आखिरी दिन मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या से शामली जनपद में हड़कंप मच गया। तीनों की हत्या धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई. इतना ही नहीं 10 साल का बेटा गायब मिला। पुलिस ने बुधवार को अगवा बेटे के अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया। अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीने के कार से बेटे को अगवा कर ले गए थे हत्यारे।


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या


एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या के बाद परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं इलाके के लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। यहां अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। मंगलवार को पाठक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था।


बेटे को अगवा कर की हत्या


जिसके बाद पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे। घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी। इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।


खुलासे में लगी कई टीमें


अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक एको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई। पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं।


घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है। पहली नजर में मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...