सोमवार, 13 जनवरी 2020

तेजस्वी को लेकर कूल दिखे सीएम नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर अबतक काफी गरम दिखते थे। सदन में भी सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी के आरोपों पर सख्त लहजे में जवाब देते दिखें हैं, लेकिन एससी/एसटी आरक्षण को लेकर आज बुलाए गए विधानमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री तेजस्वी को लेकर थोड़े सॉफ्ट दिखे।


अमूमन तेजस्वी के आरोपों पर तल्ख जवाब देने वाले सीएम नीतीश कुमार आज विधानसभा में काफी कूल और सपोर्टिव दिखें। वो कई मुद्दों पर तेजस्वी की मांगों पर हामी भरते दिखें. मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना की बात पर यहां तक कह दिया कि वो भी इसके पक्षधर हैं और वो चाहते हैं कि जाति के आधार पर जनगणना हो। तेजस्वी ने CAA को लेकर सदन में सवाल उठाया तो सीएम नीतीश ने कहा कि वे सदन में विस्तृत चर्चा कराने को तैयार हैं। तेजस्वी यादव की बात का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में साफ कर दिया कि एनआरसी की कोई जरूरत है ही नहीं। जब जरूरत ही नहीं तो उसे लागू करने का मतलब ही नहीं बनता।


यही नहीं राजनीतिक जानकार बताते हैं कि आज सदन में सीएम नीतीश का रुख तेजस्वी को लेकर काफी सॉफ्ट था। जानकारों की माने तो सीएम नीतीश अक्सर अपने ऊपर लगे आरोपों पर कड़ा प्रतिकार करते हैं लेकिन आज वो पूरी तरह से बदले बदले से दिखे। जानकारों की माने तो सदन में मुख्यमंत्री का पूरा बॉडी लैंग्वेज ही चेंज नजर आया। सीएम नीतीश कुमार के हाव भाव में हुए बदलाव को देख सहयोगी बीजेपी के नेता थोड़े असहज भी हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...