पटना। सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला को लेकर लालू फैमिली लगातार हमलावर है। लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी मानव श्रृंखला को लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,तब कैसी सुशासन की सरकार है। अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए।पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।
तेजप्रताप यादव ने इस ट्वीट के जरिए इशारों इशारों में सीधे नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है। तेजप्रताप यादव ने साफ तौर पर लिखा है कि सरकारी खर्चे पर आयोजिंत श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है। आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी और राबड़ी देवी ने भी आज शनिवार को ट्वीट कर मानव श्रृंखला को लेकर सीएम नीतीश पर अटैक कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.