भगत
रायपुर। रायपुर से लगे अभनपुर के 6 गांव में 3 महीने के अंदर 1400 बच्चो के दांतों पर तार लगाने वाले दो अस्पतालों छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 80 लाख का जुर्माना देना होगा।इन दोनों हॉस्पिटलों में स्मार्ट कार्ड से 10-10हजार खाने के चक्कर मे बच्चो के मुह में तार लगा दिया गया।जबकि कई बच्चों के दांत तो तेढ़े भी बहुत ही कम थे फिर भी तार लगा दिया गया।
छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज छोटापरा को 52 लाख का और श्री साई डेंटल क्लीनिक को 28 लाख का जुर्माना एक हफ्ते के अंदर जमा करने को कहा गया है।वही साई डेंटल के संचालक डॉ मनीष पंडित रायपुर से बाहर होने की बात कर रहे है साथ ही रिकवरी की नोटिस मिलने की जानकारी नही है ,बता रहे है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जांच के आदेश दिए थे ।स्वास्थ्य विभाग के चार एजेंसियो ने जांच की और सभी की जांच में ये घोंटाले की बात सही निकली। फिर इन दोनों हॉस्पिटलों को नोडल एजेंसी आयुष्मान भारत योजना ने नोटिस जारी कर 52 और 28 लाख जमा करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.