मंगलवार, 14 जनवरी 2020

टकराए बाइक सवार, 1 की मौत, 1 गंभीर

सूरजपुर। बाइक सवार 2 युवक प्रतापपुर से मंगलवार की देर शाम घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते मे गन्ना लोड खड़े ट्रैक्टर में पीछे से दोनों जा टकराए। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूरजपुर प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम धरमपुर निवासी छक्केलाल गोंड़ पिता बबन 25 वर्ष व अर्जुन गोंड़ पिता शिवप्रसाद 28 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाइक क्रमांक सीजी 15 डी-1284 पर सवार होकर प्रतापपुर किसी काम से गए थे। काम खत्म कर शाम करीब 7 बजे दोनों घर लौट रहे थे। वे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित धरमपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि अंधेरे में सडक़ पर खड़ा गन्ना लोड ट्रैक्टर नहीं दिखा और वे उससे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी और वे सडक़ पर गिर गए। हादसे में छक्केलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने छक्केलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...