शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

ताजा बर्फबारी ने फिर बढ़ाई मुश्किलें

शिमला। मौसम के बदले तेवर के बीच बेशक आज दिन की शुरूआत बादलों के बीच हल्की धूप के साथ हुई है पर देर शाम हुई बर्फबारी के कारण अभी भी कई मार्ग बंद पड़े हैं। ऊपरी शिमला की ओर जाने वाले सभी मार्ग रात को हुई बर्फबारी से एक बार फिर अवरुद्ध हो  गए हैं। कुफ़री, ठियोग, कोटखाई, खड़ापत्थर, जुब्बल, हाटकोटी, रोहड़ू, चिड़गाव, टिक्कर, बागी, खदरला, नारकंडा,  चौपाल, के लिए वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है। मौसम विभाग के अनुसार जंजैहली में 8 सेमी, ठियोग में 7 सेमी, खदराला में 15.2 सेमी, सराहन में 2 सेमी, समदो में 7.5  बर्फ रिकार्ड की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...