बृजेश केसरवानी, राहुल केसरवानी
आंखें सभी के लिए अनमोल हैं स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें
इलाहाबाद। रोहित गेस्ट हाउस सहसों में आज दिनांक 18-1-2020 शनिवार को मोतियाबिंद निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कार्यक्रम के आयोजन राहुल केसरवानी ग्राम प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,एवम उन्होंने सभी से आँख के प्रति सचेत रहने की अपील की,जैसा कि अपने पिता स्व प्यारे लाल जी के पुण्यतिथि पर पिछले माह ही उन्होंने इस बात से सभी को अवगत कराया था कि साल के ठण्ड महीने की हर 18 तारीख को इसी तरह के कैम्प लगवा कर अपने क्षेत्र की जनता को आंखों के रोग से निजात दिलाने के लिए संकल्पित हुए थे, आज शिविर में 300 लोगो की निशुल्क जाँच श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से आई डॉक्टरों की विशेष टीम ने किया एवम 40 लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया, कार्यक्रम में उपस्थित क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने कहा ऐसे कार्यो जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम हैं। ऐसे शिविर के माध्यम से गरीब वर्ग के मरीजों को बेहतर इलाज मिलता है। इसी क्रम में समाजसेवी पिंटू गुप्ता ने कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है।कार्यक्रम के सूत्रधार सुमित केसरवानी ने कहा आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल हैं और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नहीं देख सकते। यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते।एवम कार्यक्रम में लोगो का तांता लगा रहा
रंजीत,यादव,सिराज,शुक्ला, दिनेश केसरवानी,कल्लू जयसवाल,मनीष प्रधान,राम प्रसाद गुप्ता,सूरज यादव दिनेश पटेल उपश्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.