शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

'सुहाग सेज' पर ससुर ने बनाया संबंध

कानपुर। इस खास रस्म को सामान्यत: सुहागरात कहा जाता है। यह नवयुगल के मिलन की पहली रात होती है। इस रस्म के लिए नववधु को उसके लिए पहले से सजा-संवारकर तैयार कमरे में पहुंचा दिया जाता है। वह पलंग पर बैठकर अपने पति का इंतजार करती है। लेकिन कल्पना कीजिए उस नववधु के दिल पर क्या बीती होगी जो पति का इंतजार कर रही हो, लेकिन उसका घूंघट उठाने पति नहीं कोई और पहुंच जावे। इस खास रस्म को सामान्यत: सुहागरात कहा जाता है। यह नवयुगल के मिलन की पहली रात होती है। इस रस्म के लिए नववधु को उसके लिए पहले से सजा-संवारकर तैयार कमरे में पहुंचा दिया जाता है। वह पलंग पर बैठकर अपने पति का इंतजार करती है। लेकिन कल्पना कीजिए उस नववधु के दिल पर क्या बीती होगी जो पति का इंतजार कर रही हो, लेकिन उसका घूंघट उठाने पति नहीं कोई और पहुंच जावे। कानपुर देहात के शिवराजपुर निवासी एक युवती की मानें तो उसके साथ ऐसा ही हुआ। वह सुहागसेज पर पति का इंतजार कर रही थी लेकिन जा पहुंचा उसका ससुर। इतना ही नहीं उसे मजबूर होकर ससुर के साथ सम्बंध भी बनाना पड़ा। इस आशय की शिकायत पिछले गुरुवार को पीड़िता ने एडीजी पुलिस से की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...