शनिवार, 4 जनवरी 2020

स्टेडियम के अंदर र्दशको पर लगाई पाबंदी

नई दिल्ली। गुवाहाटी में रविवार को होने वाले भारत-श्रीलंका  के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में स्टेडियम के अंदर दर्शकों पर एक पाबंदी लगाई गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी तो नए साल अपने रंग में दिखाई देंगे मगर फैंस के लिए ये मैच जरूर फीका रहेगा। दरअसल मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध  लगा दिया गया। असम क्रिकेट असोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम के अंदर पोस्टर-बैनर के साथ-साथ '4' व '6' लिखे प्लेकार्ड और मार्कर ले जाने पर रोक रहेगी।


वहीं, केवल पुरुषों के पर्स, महिलाओं के हैंडबैग, मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबियां ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है। बता दें कि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए शुक्रवार को यहां पहुंच गई, जबकि श्रीलंका की टीम गुरुवार को यहां पहुंच गई थी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को स्टेडियम के चारों तरफ तैनात किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...