सूरजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…मजदूरों से भरी पिकअप पलटी…39 मजदूर घायल
नीलमणि पाल
सूरजपुर। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। भटगांव इलाके में मजदूरों से भरी पकअप पलट गई है। इस हादसे में गाड़ी में सवार 30 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल लाया गया है, जहां सात लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल लोगों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है सभी मजदूर गुड़ फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। फिलहाल भटगां पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के सकलपुर इलाके में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकप वाहन अनियंत्रीत होकर पलट गई है। इस हादसे में पिकप में सवार 39 मजदूर सभी घायल हो गए हैं। घायलों को सोनगरा के अस्पताल में लाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं सात गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं और भी घायलों को अंबिकापुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.