शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

शिवानी को नगरायुक्त ने किया सम्मानित

एसएल कश्यप


सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित देश की पहली स्वच्छता हीरो शिवानी शर्मा को नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज स्वच्छता हीरो का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जतायी कि नगर के अन्य युवा भी शिवानी से प्रेरणा लेकर सहारनपुर को स्वच्छ बनाने के अभियान में आगे आयेंगे। शिवानी, स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर घोषित की जाने वाली पहली स्वच्छता हीरो है। शिवानी ने नगर निगम द्वारा‘ग्रीन ड्रीम फाउण्डेशन’के सहयोग से शहर में चलाये जा रहे पेंट माई सिटी अभियान में न केवल बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है बल्कि दूसरी छात्राओं को भी इसके लिए प्रेरित किया है। शिवानी ने बताया कि वे स्कूल आते-जाते दीवारों पर पेंटिंग बनते हुए देखती थी तो उसका मन होता था कि मैं भी इसमें भागेदारी करते हुए पेंटिंग बनाऊं। शिवानी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसनेपेंट माई सिटी अभियान चला रहे आशीष सचदेवा से संपर्क किया और अभियान में शामिल हो गयी। शिवानी ने पर्यावरण व स्वच्छता संबंधी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनायी गयी अनेक पेंटिंग्स में सक्रिय भूमिका निभायी है। आशीष सचदेवा ने बताया कि उन्होंने शिवानी की पेंटिग्स उसकी भूमिका को स्वच्छता सर्वेक्षण की साइट पर अपलोड किया था। जिस पर टीम ने देशभर में स्वच्छता हीरो के रुप में शिवानी का चयन करते हुए उसे स्वच्छता हीरो घोषित किया। शिवानी ने बताया कि उसे बचपन से ही पेंटिंग्स का शौक रहा है। आज नगर निगम में नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शिवानी और उसके माता-पिता का स्वागत करते हुए कहा कि शिवानी काकिसी बडे़ समारोह में भी सम्मान व अभिनंदन किया जायेगा। शिवानी मल्हीपुर रोड निवासी ज्योतिषाचार्य जोगेन्द्र नाथ की छोटी पुत्री और बारहवीं की छात्रा है। शिवानी ने कहा कि शहर की स्वच्छता हमारा अभियान है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि इस अभियान में अपनी सक्रिय हिस्सेदारी निभाए। शिवानी की इस उपलब्धि पर मंडलायुक्त संजय कुमार, मेयर संजीव वालिया व सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ने भी बधाई दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...