सोमवार, 13 जनवरी 2020

शेष कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। नगर विकास ने माघ मेला के कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को दोन दिन में पूरा करने के दिए निर्देश
माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित बनाया जाए-मा0 मंत्री, नगर विकास
टैªफिक डायवर्जन में स्थानीय लोगों की सुविधा का भी रखें ख्याल -मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा- मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय हो उपलब्ध- मा0 मंत्री, नगर विकास
12 जनवरी, 2020 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने आज सर्किट हाउस सभागार में माघ मेला की समीक्षा की। बैठक में सांसद फूलपुर-श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मा0 मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने बैठक के दौरान माघ मेले में किये गये कार्यों व शेष कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरे करने तथा माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों के निर्माण, शौचालयों, सुरक्षा व्यवस्था, टैªफिक, संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं मार्गों का निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवास व मेले की औपचारिक शुरूआत हो चुकी है अतः आगन्तुक श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा हेतु समस्त कार्य 02 दिन के अंदर पूर्ण करा लिये जाए। सेक्टर 04 में नलों के कनेक्शन पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आज शाम तक सभी कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जाएं तथा संस्थाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। टैªफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने कहा कि मुख्य स्नान पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन आवश्यकतानुसार किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो और जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, किन्तु इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि अनावश्यक रूप से स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। अतः मुख्य स्नान पर्वों के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से मार्गों को एकल न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबंध करते हुए सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा न पड़ा रहने पाए तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगवाए जाए। पूरा मेला क्षेत्र ओडीएफ रहना चाहिए, स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कनात शौचालयों के निर्माण में ध्यान रखा जाए कि निर्माण इस प्रकार होना चाहिए कि लोगों को उनका प्रयोग करने में हिचकिचाहट न हो। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जाए तथा मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहे। मा0 मंत्री नगर विकास ने प्रभारी मेलाधिकारी से मुख्य स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या की जानकारी लेते हुए उनके आने-जाने, ठहरने तथा स्नान के बाद वापस जाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना के मुख्य बिंदुओं पर पुनः विचार मंथन करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री ने ने कहा कि शहर की दीवारों पर कराया गया चित्रकारी क कार्य जहां भी धुंधला या खराब हो गया है उसे तत्काल सुधरवाया जाये और शहर की सजावट में कमी ने आने पाए, जिससे माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु अपने ह्रदय में प्रयागराज की सुंदर छवि और आध्यात्मिक महात्म्य के भाव लेकर वापस जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...