शनिवार, 25 जनवरी 2020

शराब ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतले तोड़ी

अमित शर्मा


ऊना शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट, बोतलें तोड़ी


ऊना। जिला ऊना के पुलिस थाना बगाणा के तहत बिहडू में शराब के ठेके पर शराब खरीदने पहुंचे बोलेरो में सवार कुछ युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की और युवकों ने तेश में आकर ठेके पर खूब उत्पात मचाया। ठेके के अंदर रखी शराब की बोतलें तक तोड़ दी। आरोपियों में ठेके पर रखे सेल्समैन को जान से मारने की धमकियां भी दी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना बगाणा के तहत सुरेश कुमार निवासी पजांब सेल्समैन शराब ठेका बीडु ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि रात को करीब 9:30 बजे एक बलैरो गाडी बंगाणा नम्बर की आई। इस गाड़ी में से एक व्यक्ति ठेके पर आया और उसने शराब  का क्बाटर मांगा और गाली गलोच करने लगा कि आप शराब में पानी मिक्स करके बेचते हो। उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी आये थे। इन तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी और ठेके में शराब की बोतले तोड़ दी। उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ धारा 451,323,506,34 आईपीसी  में केस दर्ज़ करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...