शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

'सीएम-पीएम आवास' की जांच टीम पहुंची

रामायण यादव
कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा ब्लॉक के चैती मुसहरी गांव में  बीडीओ आनंद प्रकाश की अगुवाई में 30 कर्मचारी पीएम और सीएम आवास में हो रही देरी की जांच करने पहुचे। गांव में भारी-भरकम कर्मचारियों को देखकर लाभार्थी सहम गए। सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की चेतावनी दी गई। आवास लाभार्थियों सहित गांव के कुछ लोगों द्वारा योजनाओं में जिम्मेदारों द्वारा वसूली करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किये। लोगों के आक्रोश को भांंपकर दबे पांव लौट गए।
चैती मुसहरी गांव में पीएम और सीएम आवास के करीब 40 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण नही करा पाए हैं। विभागीय बैठक में फटकार के बाद बीडीओ आनंद प्रकाश ब्लॉक के सभी सचिव, एडीओ और तकनीकी सहायको सहित 30 कर्मचारियों के साथ गांव में पहुचे। यहां एक एक आवास लाभार्थियों से निर्माण पूर्ण नही होने के बारे में जानकारी ली गई। आवास निर्माण में देरी पर बीडीओ ने सचिव राजेश यादव को कड़ी फटकार भी लगाया। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जांच शाम 5 बजे तक चला। कुछ लाभार्थी कर्मचारियों के सख्ती और अभद्र भाषा के कारण नाराज हो गए और पीएम और सीएम आवास में जिम्मेदारों के तरफ से वसूली का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। लोगों का आरोप था कि गांव में शौचालय बने ही नही हैं और ओडीएफ कर दिया गया। करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा । लोगों की भीड़ को आक्रोशित होता देखा ब्लोककर्मी वापस लौट आए।
बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 40 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने की समय दी गई है, अगर यैसा नही हुआ तो रिकवरी की कार्रवाई होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...