रविवार, 12 जनवरी 2020

सीएम जयराम पालमपुर पहुंचे, संशय खत्म

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर पहुंच गए हैं। शिमला में खराब मौसम के चलते पहले उनके दौरे पर संशय बना हुआ था। गौर हो कि आज से बीजेपी (BJP) हिमाचल के 7723 बूथों पर जन-जागरण अभियान (Public Awareness Campaign) चलाने जा रही है। इसी के लिए सीएम जयराम ठाकुर पालमपुर आए हैं। इस जन जागरण अभियान में सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, विधायक, प्रदेश के सभी पदाधिकारी, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं अन्य नेतागण विभिन्न बूथों पर होने वाली बैठकों में उपस्थित रहेंगे ।


सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एवं पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) पालमपुर में, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) छत्ररैल बूथ 1,2 टोनी देवी, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बूथ नो 34 जलग्रां ऊना, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार सुलह शामरा बूथ नंबर 13, मंत्री वीरेंद्र कंवर बंगाणा बूथ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ग्राम पंचायत जुलारी, सांसद किशन कपूर खनियारा बूथ दादनु, सांसद सुरेश कश्यप बूथ नं0 109 शामपुर चंडोग तथा बूथ नं0 112 बागथन, विधायक नरेंद्र ठाकुर धनेड़, मुलखराज प्रेमी नौरा बूथ नंबर 72, राजेश ठाकुर कड बूथ नंबर 44 में उपस्थित रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...