रविवार, 19 जनवरी 2020

सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं: नड्डा

जेपी नड्डा का राहुल गांधी को चैलेंज, सीएए पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं


अमित शर्मा


नई दिल्ली। सीएए पर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस सियासत के बीच आज भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पाकिस्तान से आए अनुसूचित जाति के शरणार्थियों से मुलाकात के दौरान नड्डा ने कहा कि 'मैं विपक्षी पार्टियों से पूछता हूं कि आखिर सीएए को लेकर क्या दिक्कत है? मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि वो नागरिकता संशोधन अधिनियम पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं।
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके नेतृत्व के पास बहुत कम दिमाग है। कांग्रेस नेतृत्व सीएए के बारे में कुछ जानता ही नहीं है। ' इतना ही नहीं नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया था। उस वक्त 20वीं सदी का सबसे बड़ा नरसंहार भी हुआ था, तब नेहरू जी ने कहा था कि जो लोग पाकिस्तान से भगाए जा रहे हैं, उन्हें हम रिलीफ फंड से सहायता देंगे। गांधी जी ने कहा था कि जो लोग उधर से इधर आ रहे हैं उनकी चिंता करना भारत सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान से आये दलित समाज के शरणार्थियों के करीब 700 लोगों का समूह बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय आया था। ओड समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा को धन्यवाद देने आए थे। पहले सभी लोग जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए, बाद में वहां से पैदल चलकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...