स्लग, NRC और CAA के खिलाफ मंसूर अली पार्क में प्रदर्शन का तीसरा दिन , ठंड के बावजूद महिलाओं के साथ बच्चो भी हुए शामिल
इलाहाबाद। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पिछले दो दिनों से प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में बैठी मुस्लिम महिलाओं की इच्छा शक्ति को ठंड भी नही डिगा सकी है । इस बीच CAA और NRC की मुखल्फ़त में आंदोलन कर रही मुस्लिम महिलाओं को सभी वर्गों और कई संगठनों का समर्थन मिलने के बाद अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठी महिलाओं को न सिर्फ ऊर्जा मिली है बल्कि कड़कड़ाती ठंड के बावजूद NRC और CAA के विरोध को बल भी मिला है । मंसूर अली पार्क में जुटने वाली भीड़ का बस एक ही सवाल है कि मुल्क में भाईचारे के साथ रहने वाले का सरकार क्यो वर्गीकरण करना चाहती है । पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए NRC और CAA जैसे काले कानूनों का विरोध कर रही महिलाओ की हौसला अफजाई के लिए महिलाओं के परिजनों ने भी मंसूर अली पार्क में डेरा डाल रखा है , वही तमाम मासूम भी तिरंगा लेकर अपनी माँ की गोद मे सिमट कर सिर्फ और सिर्फ यह पूछ रहे है कि भाई से भाई को बांटने की साजिश सरकार आखिर किस लिए कर रही है । इस दौरान कुछ कामकाजी महिलाओं ने धरना स्थल से ही अपने काम तो निपटाए लेकिन मौके से हटी नही । इसबीच सारी रात बस एक ही बात होती रही कि सरकार काले कानूनों को वापस ले क्यो इस कानून के जरिये देश के संवैधानिक ढांचे को तोड़ने की एक सोची समझी साजिश की जा रही है इसलिए जब तक यह काले कानून वापस नही लिए जाते तब तक महिलाओं का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.