नई दिल्ली। देश में पहली बार, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च असिस्टेंट की डिग्री लेने वाले उम्मीदवारों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) के साथ इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिल रहा है। दरअसल सीबीआई ने छह से आठ हफ्ते के एक प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें उम्मीदवार इंटर्न के रूप में काम कर सकते हैं। इंटर्नशिप में सीबीआई इंटर्न्सं को ‘क्लेक्शन ऑफ डेटा’, सूचना और इनवेस्टिगेशन टेक्नीक की ट्रेनिंग देगा। इस इंटर्नशिप के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो भारत का नागरिक हो और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजु्एशन, पोस्ट- ग्रेजुएशन या रिसर्च स्टूडेंट हो। बता दें, कानून, डेटा विश्लेषण, फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स और कॉमर्स कोर्सेज में विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी जाएगी।
इस प्रोग्राम की जानकारी सीबीआई ने पिछले हफ्ते दी थी। वहीं इस तरह की इंटर्नशिप शुरू करने वाली वह देश की पहली एजेंसी बन गई है। अब तक, एफबीआई और सीआईए जैसी केवल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं। आवेदनों के माध्यम से जाने वाली एक समिति द्वारा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ और चंडीगढ़ में अलग-अलग सीबीआई शाखाओं के लिए कुल 30 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। एक बार चुने जाने के बाद, सीबीआई अपने काम के लिए सभी आवश्यक सामग्री के साथ इंटर्न को प्रदान करेगी। आपको बता दें, इस दौरान इंटर्न को सैलरी नहीं दी जाएगी, लेकिन उनके ठहरने और यात्रा के लिए व्यवस्था करनी होगी. बता दें, आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा।
नोट: आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें:- http://cbi.gov.in/employee/recruitments/vacancy_cbi.php
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.