मंगलवार, 14 जनवरी 2020

सरकार की किसान सम्मान निधि योजना फेल

रोहित गोस्वामी


सरकार की किसान सम्मान निधि योजना हो रही फेल,नही मिल पा रहा है सभी किसानों को लाभ


लखीमपुर खीरी। आपको बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी में सरकार द्वारा  किसानों के उत्थान के लिए चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना पूरी तरह से फेल है ।आज भी बहुत से किसान तहसील,बीज भंडार,उप कृषि निर्देशक कार्यालय लखीमपुर के चक्कर लगाकर अपने अपने घरों में बैठ गए हैं उनकी समस्या का कही भी निवारण नही किया गया है इस तरह से सरकार की योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है।इस योजना की कैसी व्यवस्था है,सरकार को इस योजना का सभी किसानों को लाभ देने के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए।सरकार से अपील है कि सभी गाँवो में कैम्प लगाकर किसानों के इस दर्द को मिटाया जाये और सभी पात्र किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया जाये जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो।सरकार को किसी योजना को प्रारंभ करने के बाद निचले स्तर तक यह भी देखना चाहिए कि क्या इसका लाभ सभी पात्रों को मिल रहा है या केवल कुछ लोगों तक ही सीमित रह गया है।निघासन तहसील के ग्राम पंचायत दरेरी में बबलू कुमार,अन्नू लाल, बुद्धा राम,कल्लू राम,अमरनाथ जैसे सैकड़ो किसानों से जानकारी लेने पर पता चला कि अभी तक इनको एक भी किश्त नही मिली है।इस योजना के जिम्मेदार अधिकारी अपने जनपद में क्यों  ध्यान नही दे रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...