प्रयागराज। को निकट आनंद भवन प्रयाग राज स्थित सर्व धर्म सदभाव मकर संक्रांति महोत्सव,/ सर्व धर्म सदभाव प्रयाग गौरो सम्मान,/आखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा/ विशाल खिचड़ी भन्डारा भारतीय जनहित कल्याण समिति उत्तर प्रदेश प्रयागराज सचिव रज़िया सुलतान द्वारा आयोजित किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम गंगा जमुनी तहजीब वा क़ौमी यक्जह्ती को बढ़ावादेने के लिये आयोजित किया जाता है ।उक्त कार्यक्रम में सर्व धर्म सदभाव प्रयाग गौरो सम्मान से महान विभूतियों को माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाए गा ।
अत: आपसे विनर्म अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब को बढावा देने में संस्था का मनोबल बढाए
कार्यकम में आपकी उपस्थित प्रार्थनीय है जिसके लिये संस्था आपकी सदैव कृतज्ञ रहे गी । सह्योग में एक क़दम आपका भी आपके स्वागत एवं प्रतीक्षा मै मेम्बरस भरतीय जनहित कल्याण समिति कार्यक्रम की तिथि एवं समय 15/01/2020 दिन बुधवार 02बजे अपराह्न से प्रारंभ हो कर रात्रि 10बजे तक स्थान-- निकट आनन्द भवन मुख्य द्वार। प्रणाम
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.