शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

साइड में देने पर बस चालक के दांत तोड़े

साइड न देने पर कार सवारों का फूटा गुस्सा, बस चालक के दांत तोड़े


अमित शर्मा


खरड़। कार सवार युवकों ने साइड न देने पर हिमाचल रोडवेज के बस चालक की पिटाई की और उसके दांत तोड़ दिए। गंभीर हालत में बस चालक को खरड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना बुुधवार सुबह लगभग दो बजे खरड़ बस स्टैंड के पास हुई। हिमाचल रोडवेज शिमला के बस ड्राइवर हरीश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह वाल्वो बस नंबर एचपी-63-8668 दिल्ली से लेकर हमीरपुर की ओर जा रहा था। खरड़ बांसो वाली चुंगी के पास पहुंचने पर पीछे से एक स्विफ्ट कार नंबर पीबी-11-बीएस-0822 ने ओवरटेक करने की कोशिश की। परंतु फ्लाईओवर तथा सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण जगह तंग थी इसलिए कार चालक ओवरटेक नहीं कर पाया। बस स्टैंड के निकट पहुंच कर उक्त कार चालक ने बस को ओवरटेक करके अपनी कार आगे लगा रोक दी। इसी बीच कार से एक युवक बाहर आया और उसने बस ड्राइवर की तरफ वाला दरवाजा खोलकर हरीश कुमार को नीचे उतारा और मुंह पर मुक्का मारकर दांत तोड़ दिए। इसी बीच इस युवक ने लोहे की रॉड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इतने में बैठी लड़की भी उतरी और जान से मारने की धमकियां देने लगी। बाद में सभी लोग कार से उतर आए और चारों ने ड्राइवर की पिटाई की। बस के कडंक्टर सुभाष चंद्र ने बीच बचाव करके बस ड्राइवर को इन हमलावरों से छुड़ाया और किसी वाहन में ले जाकर खरड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। खरड़ सिटी पुलिस ने बस ड्राइवर हरीश कुमार के बयानों पर कार चालक अमनप्रीत, युवती आकाशदीप तथा दो अज्ञात युवकों समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 353, 186, 506, 352, 341, 427, 34 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...