प्रयागराज। यातायात पुलिस और जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन से बाईक रैली निकाली गई। उक्त बाईक रैली को यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हरेन्दर प्रताप सिंह, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आयोजन में भाग लेने के लिए जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज( DCPC)के सचिव संतोष कुमार ,कुलदीप धर प्रशान्त सिंह विशाल श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कान्त मिश्रा जी एडवोकेट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन विधि सलाहकार ,विजय राज, अमन कुमार, हरिश्चन्द्र, रविन्द्र विश्वकर्मा, अम्बर कुशवाहा, आर सी भद्रा, ई0 रमा कान्त गुप्ता,,राकेश शर्मा, मोहम्मद आमिर, असलम, फहीम अहमद, मो0 गौस ,मो0विलाल,मो0ईरफान, शहंशाह, राजकुमार सोनी एवं यातायात के सिपाहियों ने हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के सम्बन्ध मे रास्ते भर जागरूक करते रहे ।बाईक रैली का समापन सुभाष चौराहे पर हुआ ।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.