शनिवार, 18 जनवरी 2020

सड़क हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर

सुंदरनगर। एचआरटीसी बस और कार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत, 2 गंभीर घायल


सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 किरतपुर मनाली पर शुक्रवार दोपहर बाद सलापड पेट्रोल पंप के पास एचआरटीसी बस और आल्टो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला और घायल सुंदरनगर निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से बिलासपुर की ओर आ रही एचआरटीसी की बस और विपरीत दिशा से आ रही कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टक्कर के बाद सड़क के दूसरी तरफ नाली में जाकर रुकी और बस भी दुर्घटनास्थल से 50 से 100 मीटर आगे जाकर रुकी । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार हेतु सुंदरनगर हॉस्पिटल भेजा । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर डेड हॉउस भेजा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...