शनिवार, 11 जनवरी 2020

सड़क दुर्घटना में दो भारतीय गंभीर,दो की मौत

काटमांडू। सड़क दुर्घटना में दो भारतीय की मौत, दो गंभीर नवलपरासी नेपाल दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो भारतीयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज हेटौंडा स्थित अस्पताल में चल रहा है। जिला प्रहरी कार्यालय मकवानपुर के नायब निरीक्षक यज्ञ प्रसाद भट्टराई ने बताया कि त्रिभुवन राजपथ अन्तर्गत भीमफ़ेदी गांवपालिका नौ अगोर में बृहस्पतिवार की रात विंगर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार तीन भारतीय घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को हेटौंडा स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई, जबकि दो भारतीयों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान संतोष कुमार सल्वा के रूप में हुई है, जो हैदराबाद के निवासी थे। जिला प्रहरी कार्यालय प्युठान के सूचना अधिकारी लोकेन्द्र जिसी ने बताया कि दूसरी घटना में स्वर्गद्वारी नगरपालिका 2 बाइनेटा में बस की ठोकर से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का रहने वाला है। मृतक की पहचान गुरु प्रसाद यादव (26) के रूप में हुई है। दोनों ही वाहनों को जब्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...