शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

सचिव अमित ने जेएनयू छात्रों से की अपील

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की। खरे ने यहां जेएनयू के कुल‍पति प्रो. एम. जगदीश कुमार, विश्‍वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान छात्रों से आन्दोलन वापस लेने का अनुरोध किया। बाद में उन्‍होंने विश्‍वविद्यालय छात्र संघ की अध्‍यक्ष आइशी घोष के नेतृत्‍व में विद्यार्थियों के शिष्‍टमंडल से भी बातचीत की। विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों ने अमित खरे को बताया कि मंत्रालय के 10 और 11 दिसंबर के चर्चा रिकॉर्ड के अनुसार लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए प्रशासन सभी कदम उठा रहा है। कुल‍पति ने बताया कि नौ जनवरी को जेएनयू द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया है, जिसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि विद्यार्थियों से छात्रावास के लिए सेवा और उपयोगिता शुल्‍क नहीं लिए जायेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से इन शुल्‍कों को वहन करने का अनुरोध किया गया है। बाद में आइशी घोष के नेतृत्‍व में विद्यार्थियों के शिष्‍टमंडल की सचिव के साथ हुई बातचीत में भी यह जानकारी दी गई। मानव संसाधन विकास सचिव ने यूजीसी के अध्‍यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह से भी बातचीत की। मंत्रालय ने यूजीसी से इस संबंध में आवश्‍यक धन उपलब्‍ध कराने को कहा है। इन कदमों के मद्देनजर खरे ने विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील की। छात्र संगठन छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध तथा कई अन्य मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से आन्दोलन कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...