शनिवार, 25 जनवरी 2020

सबसे बड़े अय्याश ने करोड़ों रुपए हारे

न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे बड़े अय्याश के रूप में पहचान रखने वाले अमेरिकन पोकर प्लेयर डेन बिल्जेरियन जुए में करोड़ों रुपए हार गए हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाया। बतादें UFC 246 के एक कार्यक्रम में कॉनर मैकग्रेगर और डोनाल्ड सेरोन की भिड़ंत में कॉनर मैकग्रेगर जीत गए। इसी भिड़ंत के लिए डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर बाजी लगाई हुई थी। डेन बिल्जेरियन ने डोनाल्ड सेरोन पर बाजी लगाकर अपने करोड़ों रुपए गवां दिए। हालांकि उन्होंने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डोनाल्ड सेरोन को बधाई दी। बता दें कि डेन बिल्जेरियन को इंस्टाग्राम का किंग इसलिए बोला जाता है क्योंकि उनके 28.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर लोग हैरान हो जाते हैं।


1000 करोड़ रुपए के हेरोइन को दिल्ली आयुक्तालय ने किया नष्ट


शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा। उनकी इनस्टाग्राम की हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है। हर वक्त युवतियों के बीच घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं। कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे।


एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, डेन बिल्जेरियन की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग 1000 करोड़ रुपए है। उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के सुपरस्टार माने जाते हैं। दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन हमेशा जाते हैं। माना जाता जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिए ही आता है। कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे। समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...