नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले पर 9 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सीजेआई (CJI) ने दोनों पक्षों के वकीलों को 3 हफ्ते का समय दिया और कहा कि वे आपस में बात करें और ये तय करें कि सर्वोच्च अदालत में किन-किन मुद्दों पर सुनवाई हो।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वो 14 नवंबर को आए समीक्षा आदेश के सवालों पर ही सुनवाई करेगी। कोर्ट ने ने कहा कि वो सबरीमला मामले (Sabarimala dispute) की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर रही है बल्कि पांच जजों की पीठ द्वारा भेजे गए मसलों पर विचार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.