रविवार, 19 जनवरी 2020

साहू ब्रदर्स ने गोल्ड-कांस्य पदक जीता

रायपुर। खेलो इंडिया गेम्स (khelo India games) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के साहू ब्रदर्स राज्य का गौरव बढ़ाया है। दोनों भाइयों ने इस गेम में मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू ब्रदर्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। गुवाहाटी में चल रही खेलो इंडिया गेम्स में छत्तीसगढ़ से शिवाक्ष साहू और उनके भाई रुद्राक्ष साहू हिस्सा ले रहे हैं। शिवाक्ष साहू ने तैराकी में गोल्ड मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ के लिए पहले मेडल पाने की शुरुआत की। इसके बाद शिवाक्ष के भाई रुद्राक्ष ने भी कांस्य मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। तैराकी प्रतियोगिता में U-21 केटेगरी में 400 मीटर के मिडिल रेस में शिवाक्ष साहू ने गोल्ड मेडल हासिल किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...