साढ़े तीन साल में पानी की निकासी का प्रबंध नहीं हो पाया, हाईवे किनारे फैले कीचड़ से लोग परेशान, लारसन एंड टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है
मोहाली। टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है, जिसके काम को अब जल्द पूरा करवाने के लिए एक ओर जिला प्रशासन तेजी दिखा रहा है, वहीं इन सबके विपरीत पुल बनाने वाली एलएंडटी कंपनी की ओर से इस प्रोजेक्ट के तहत बरती जा रही लापरवाही यहां से रोज गुजरने वाले ट्रैफिक के लिए समस्या बनी हुई है। करीब 4 महीने से कंपनी की ओर से खानपुर स्थित पुल के पास जंक्शन बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ पूर्व में बनाए जा चुके 3.2 किमी. एलीवेटेड पुल को रोड से कनेक्टिविटी देने से पहले हाईवे के दोनों ओर सर्विस लेन बनाने का काम भी चल रहा है। जिसके तहत अब तक करीब एक किलोमीटर रोड कई हिस्सों में बनाई जा चुकी है। लेकिन इन रोड्स के बनाने के साथ इस कंपनी की ओर से बाकी के टूटे हुए हाईवे की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आलम यह है कि हाईवे के किनारों की कच्ची सड़क मौजूदा समय में ट्रैफिक के लिए भारी समस्या बन गई है।
लारसन एंड टूबरो (एलएंडटी) का मोहाली-खरड़ हाईवे फ्लाईओवर प्रोजेक्ट निर्धारित समय से करीब 1 साल 1 महीना डिले चल रहा है।
⚠पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण हाईवे किनारे कच्ची सड़कों पर कीचड़ फैल गया है व पानी के निकासी के प्रबंध न होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है। हालात यह हैं कि कार वाले जाम में फंस रहे हैं तो टू व्हीलर चालक इस कीचड़ पर फिसल कर गिर रहे हैं। राहगीर तो इस रोड से गुजर भी नहीं पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हाईवे के करीब 5 किलोमीटर के एरिया में यह समस्या पिछले 2 साल से बरकरार है, लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान एलएंडटी कंपनी से करवाने में लाचार है। यह समस्या पिछले 2 साल से माॅनसून के सीजन में आती रही है, लेकिन इस बार सर्दियों में हुई बरसात में भी उक्त समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। समस्या का समाधान न होने के कारण हाईवे के दोनों किनारों पर फैला कीचड़ प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि इस बारे में दैनिक भास्कर की ओर से हर बार प्रशासन को चेताया जाता रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या की ओर गंभीर नजर नहीं आ रहा। पिछले 3 दिन से चल रही हल्की बरसात के कारण हाईवे पर पानी की निकासी के प्रबंध न होने के से हाईवे के कच्चे व टूटे हुए किनारों व सड़कों के कीचड़ फैल गया है। इस कीचड़ के फैलने के कारण दिनभर हाईवे पर वाहनों की कतारें लग रही हैं व ट्रैफिक धीमी गति से चलता हुआ नजर आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.