शनिवार, 25 जनवरी 2020

रेल लाइन के दोहरीकरण का शुभारंभ

रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली। कई दशकों से रेल लाइन के दोहरीकरण की मांग कर रहे लोगों की कल यानी 24 जनवरी 2020 को मुराद पूरी हो गई। लखनऊ से कुंदनगंज तक दोहरीकरण का शुभारंभ रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने किया।बछरावां रेलवे स्टेशन पर इस कार्य का शुभारंभ सीआरएस शैलेश कुमार पाठक द्वारा किया जाएगा। 
आपको बता दें कि, लखनऊ से कुंदनगंज तक रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है अब लखनऊ से कुंदनगंज तक ट्रेनें फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी। अभी तक यात्रियों को दोहरीकरण की सुविधा ना होने के कारण लखनऊ से महज 40 मिनट का सफर तय करने में घंटों लग जाते थे। परंतु अब रेल लाइन के दोहरीकरण हो जाने से चंद मिनटों में ही लखनऊ से बछरावां की दूरी तय हो जाएगी। रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए दिन-रात चले इस कार्य में सैकड़ों मजदूरों इंजीनियरों व अधिकारियों को लगाया गया।
दोहरीकरण का उद्घाटन सीआरएस द्वारा किया जाएगा। बछरावां रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर नए ओवर ब्रिज पेयजल की बेहतर व्यवस्था, अत्याधुनिक शौचालय, टीन सेड तथा दूधिया व हाई मास्टलाइटो द्वारा सजाया गया है। वहीं हरियाली के लिए लगभग 1000 पेड़ों को लगाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...