बुधवार, 8 जनवरी 2020

राजबाला के पास चमत्कारिक 'जड़ी-बूटी'

हरियाणवी जाटनी ने गढ़वाल व पंजाब की नेत्रियों को दी पटखनी
राजबाला मलिक के पास कोई चमत्कारिक जड़ी बूटी होने की चर्चा


अमित शर्मा


चंडीगढ़। नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा की ओर से राजबाला मलिक के प्रत्याशी बनने से हर कोई हतप्रभ है।  अंतिम समय तक हीरा नेगी को ही महापौर पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था व लगभग हर कोई उनके ही नाम की घोषणा की उम्मीद कर रहा था पंरतु जब राजबाला मलिक का नाम सामने आया तो एकबारगी तो सब हैरान रह गए।
अब जबकि राजबाला मलिक का नाम घोषित हो चुका है व उनका ही महापौर बनना निश्चित है तब राजबाला मलिक के बारे में तरह तरह की चर्चाएं राजनीतिक हलकों में चल रही हैं। यहां तक कि उनके बारे में यह भी चर्चा चल रही है कि उनके पास कोई रहस्यमयी जड़ी बूटी या शक्ति है  जिसकी बदौलत वे इस मुकाम तक पहुंची हैं।
महापौर पद की दावेदार हीरा नेगी व सुनीता धवन पिछले कई दशकों से न केवल भाजपा बल्कि आरएसएस से जुड़ी हुई हैं बल्कि उन्होंने अपना सारा जीवन संघ के आदर्शों को आत्मसात करने प्रचार प्रसार पर लगा दिया। परंतु कांग्रेस से दल बदल करके आई हरियाणवी जाटनी राजबाला मलिक उन पर भारी पड़ गईं। एक तरह से आरएसएस की भी उनके आगे एक न चली।  
राजबाला मलिक २०११ के नगर निगम चुनाव में राजनीति में आईं थीं। चुनाव की घोषणा होने के बाद जब कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की तो उसमें राजबाला मलिक का नाम पहली बार शहर की राजनीति में चर्चा में आया। वह न केवल जीतीं बल्कि जीतते ही महापौर भी बन बैठीं। कांग्रेस में भी कई सालों से राजनीति में एडिय़ा घिस रह लोग टापते रह गए थे।
मजे से अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनावों में वह मोदी लहर में भाजपा में शामिल हो गईं।  इसके बाद २०१६ के नगर निगम चुनाव में उन्हें भाजपा की ओर से भी टिकट मिल गई व अब जब २०२० में महिला महापौर की टर्म है तो उन्हें फिर से महापौर का पद मिलने जा रहा है।
वह शहर की ऐसी पहली महापौर होंगी जो दोनों प्रमुख पार्टियों से नगर निगम की टॉप राजनीतिक सीट पर विराजमान होंगीं। उनका यह राजनीतिक सफर ही उनके पास चमत्कारिक जड़ी बूटी होने की चर्चा का कारण है।
यहां यह गौरतलब है कि चंडीगढ़ में गढ़वालियों का एक मजबूत वोट बैंक है व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल के फोन भी हीरा नेगी को महापौर पद का उम्मीदवार नहीं बना पाए। जिससे गढ़वालियों में बेहद मायूसी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...