कांगडा चंबी में उत्तर प्रदेश के युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद
अमित शर्मा
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में शाहपुर पुलिस थाना की टीम ने चंबी में एक युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने चंबी में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान युवक एक गाड़ी से उतरकर चंबी खड्ड की तरफ भागने लगा, जिसके पास एक बैग था। पुलिस ने युवक को मौके पर धर दबोचा और बैग की तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह युवक धर्मशाला, मैक्लोडगंज व शाहपुर के आसपास क्षेत्र में नशीले कैप्सूल सप्लाई करता था। युवक की पहचान अंकित (27साल) पुत्र शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़े आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह युवक यहां और किस-किस को सप्लाई करता है। इसके अलावा कहां से नशे की खेप लाई थी। बता दें कि शाहपुर पुलिस ने तीन दिन पहले भी चंबी पुल के समीप एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.