सोमवार, 13 जनवरी 2020

पुलिसो ने 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए युवक पकड़ा

कांगडा चंबी में उत्तर प्रदेश के युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद


अमित शर्मा


कांगड़ा। जिला कांगड़ा में शाहपुर पुलिस थाना की टीम ने चंबी में एक युवक से 720 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने चंबी में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान युवक एक गाड़ी से उतरकर चंबी खड्ड की तरफ भागने लगा, जिसके पास एक बैग था। पुलिस ने युवक को मौके पर धर दबोचा और बैग की तलाशी लेने पर नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि यह युवक धर्मशाला, मैक्लोडगंज व शाहपुर के आसपास क्षेत्र में नशीले कैप्सूल सप्लाई करता था। युवक की पहचान अंकित (27साल) पुत्र शिवकुमार निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशीले कैप्सूलों के साथ पकड़े आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज़ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह युवक यहां और किस-किस को सप्लाई करता है। इसके अलावा कहां से नशे की खेप लाई थी। बता दें कि शाहपुर पुलिस ने तीन दिन पहले भी चंबी पुल के समीप एक युवक को नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...