हरियाणा पुलिसकर्मियों को पंजाब समान वेतन देने की तैयारी में सरकार
गृह मंत्री विज ने पुलिस महानिदेशक को दिया कमेटी बनाने का निर्देश
अमित शर्मा
अम्बाला। हरियाणा के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हरियाणा सरकार उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सकती है। सरकार उनको पंजाब के पुलिसकर्मियों के समान वेतनमान देने कर तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार जल्द ही एक कमेटी बनाएगी जो दोनों राज्यों में दिए जा रहे वेतन-भत्तों और सुविधाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट सरकार को देगी। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को पंजाब के समान वेतनमान देने के बारे में विचार के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह चुके हैं कि कई मामलों में हरियाणा में कर्मचारियों का वेतनमान पंजाब से अधिक है। मुख्यमंत्री के साथ सीआइडी को लेकर चल रहे विवाद को खारिज करते हुए अनिल विज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मामला आलाकमान तक पहुंचने के बाद सीआइडी के गृह विभाग से अलग कर मुख्यमंत्री के अधीन लाने की प्रक्रिया फिलहाल थम गई है। नगर निगमों और नगर परिषदों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता बंद करने से जुड़े सवाल पर विज ने कहा कि इस बारे में मीडिया में समाचार आए हैं। सरकार में किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सीआइडी पर तेवर बरकरार हैैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि होगा वही,जो किताबों में लिखा है। अभय सिंह चौटाला द्वारा सीआइडी को अनिल विज के पास रखने का समर्थन करने पर गृहमंत्री ने कहा कि इसमें किसी के समर्थन या विरोध की कोई कीमत नहीं है। कुछ नेता पहले दूसरी भाषा बोल रहे थे,क्योंकि उन्होंने कभी किताबों से शासन नहीं किया। उन्होंने तानाशाही से शासन किया। इसलिए उनकी राजनीति भी यही थी कि किताब में जो भी लिखा हो, लेकिन जो हम कहें वही सही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.