गुरुवार, 9 जनवरी 2020

पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है शहर में एसओजी की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए की शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है। प्रभारी दिनेश पंत व टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी ने मुखबिर की सूचना पर कारवाही करते हुए भारी मात्रा में दो वाहनों से अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी और सूचना पाकर पुलिस टीम ने हरिपुर जमन सिंह चौराहे पर चैकिंग अभियान चला दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों का आते देख और रोक कर तलाशी ली तो पिकअप संख्या यूपी22एटी 2492 से 180 अंग्रेजी शराब पेटी बरामद हुई। इसके साथ ही इकॉन कार संख्या यूके 04एम-1149 से 10 पेटी शराब बरामद हुई। कार में सवार तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम यशपाल पाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी देवलचौड़ रामपुर रोड, अब्दुल सलाम पुत्र अनवर हुसैन व इंतजार पुत्र हबीब निवासी दड़ियाल जिला रामपुर बताया।वही पकड़े गये चौथे शराब तस्कर ने अपना नाम अमित पुत्र भानु प्रताप दीक्षित निवासी किदवई नगर कानपुर हाल निवासी पनचक्की चौराहा दमुवादूंगा बताया। अमित ने बताया कि हरिपुर जमन सिंह में उसने एक गोदाम किराए पर ले रखा है। जहां से वह शराब तस्करी का धंधा करता है। जब पुलिस ने अमित से गहनता से पूछताछ की तो वह गोदाम में पुलिस को ले गया। जहां से पुलिस को 110 और अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। कुल मिलाकर पुलिस ने 300 पेटी शराब बरामद की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा बैठक की गई  सुशील केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण ...