राजू सिंह
कौशांबी। जनता के बीच पुलिस का खौफ किस कदर रहता है यह किसी से नही छुपा। भले ही कितना भी कह ले कि वह आमजन से मित्रवत व्यवहार करती है। लेकिन उसकी तानाशाही कार्यशैली बता देती है कि उसके आगे किसी की नहीं चलती। वह चाहे किसी को कोई भी मुक़दमे में फंसाकर अपनी व्यक्तिगत बुराई के लिए कानून का गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिससे जनता ही नहीं बल्कि पुलिस के लिए मित्र की भूमिका निभाने वाले पत्रकार भी पीड़ित है। पत्रकारों के खिलाफ दमन की नीति को अपनाने वाली पुलिस को शायद यह नहीं पता कि उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो को जनता के बीच जनता के बीच पहुँचाने वाला पत्रकार ही है जो कभी सिंघम तो कभी ईमानदारी की मिशाल पेश करता है। लेकिन उत्तरप्रदेश के कौशांबी जनपद में बदले की भावना से मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने एक टीवी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया। जिसके विरोध में आज अधिवक्ता संघ, जनसत्ता दल, कांग्रेस व लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मंझनपुर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मंझनपुर पुलिस की शर्मनाक कार्यवाई की निंदा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.