बुधवार, 8 जनवरी 2020

पुलिस के सामने पीसीआर तोड़कर, भागे

चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के सामने ही पीसीआर तोड़कर भागे आरोपी, ड्यूटी में बाधा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में केस दर्ज


अमित शर्मा


चंडीगढ़। पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे।मामूली से चालानों के पीछे जान की बाजी लगाने वाले पुलिस कर्मियों के सामने कुछ लड़कों ने पीसीआर तोड़ी और फिर उनके सामने ही फरार हो गए। वहीं पीसीआर के मुलाजिम मूकदर्शक बने यह सब कुछ देख रहे थे। मामले में इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल जोगिंदर सिंह ने दी है। जोगिंदर के सोमवार रात उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना आई कि कॉलोनी नंबर चार में झगड़ा हो रहा है। इस पर वह मौके पर गए। जहां पर उन्हें एक दुकानदार मिला। दुकानदार ने बताया कि कुछ लड़के उनकी दुकान पर आए थे। दुकान का शटर डाउन था और वह उसे बोल रहे थे कि वह शटर खोल ले। इस पर उन्होंने मना किया तो वह शटर तोड़ने लग गए जिस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर दी। वहीं जब पीसीआर मौके पर पहुंची तो उन्हें एक लड़का मिला जिसने पहले पुलिस कर्मियों के साथ बहस की और अपने कुछ साथी बुलाकर उनके सामने ही पीसीआर की गाड़ी पर पथराव कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि जानकारी थाना पुलिस को दी गई।डड्डूमाजरा पथराव मामले में तीन गिरफ्तार:डड्डूमाजरा में सोमवार देर रात हुई पथराव मामले में मलोया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले ऋषभ, अभिषेक और हरीश के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ नुकसान पहुंचाने पथराव करने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस कई लोगों की पहचान कर चुकी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। बताया कि घटना सोमवार देर रात की है जब पुरानी रंजिश के चलते करीब 15 लड़कों ने रात को डंडे लेकर डड्डूमाजरा में घूमे। इन लड़कों ने अंकित के घर पर पथराव किया। इसके बाद इसी भीड़ ने पुलिस बीट बॉक्स को भी तोड़ दिया। इसके बाद जब एक कांस्टेबल इन तक पहुंचा तो उसकी भी वर्दी फाड़ दी गई। देर रात को ही भारी पुलिस बल को डड्डूमाजरा कॉलोनी में तैनात कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...