सोमवार, 13 जनवरी 2020

प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर समिति गठन का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 400 वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह :कैप्टन अमरिंदर सिंह


अमित शर्मा


चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश गुरु उत्सव के तर्ज पर नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी के साल भर के 400 वें प्रकाश पर्व पर मनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को एक पत्र में, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि पंजाब सरकार पहले से ही  इस मेगाइवेंट के स्मरणोत्सव के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया में निरीक्षण कर रही है और इसे जल्द ही भारत सरकार को भेजा जाएगा। अप्रैल 2021 में होने वाले नौवें सिख गुरु के 400 वें प्रकाश पर्व के बारे में बताते हुए, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि महान गुरु देश के इतिहास में एक विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता और एकता के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया था, इसलिए उन्हें "हिंद की चादर" कहा जाता है। यह याद किया जा सकता है कि राज्य सरकार ने पहले ही नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती 18 अप्रैल, 2021 को मनाने का फैसला किया था, इस साल 12 अप्रैल से साल भर चलने वाले समारोह मनाए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...