शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

प्रधान को नहीं है साफ सफाई का ध्यान

रोहित गोस्वामी


लखीमपुर खीरी। बेहजम स्थित ग्राम पंचायत रुकनापुर विकास खंड लखीमपुर के अंतर्गत गंदगी और कीचड़ में लगे हुए हैंड पंप इंडिया मार्का नल का पानी पीने के लिए मजबूर सैकड़ों ग्रामीण एवं राहगीरों को गंदे पानी में लगे हुए नल का पानी पीना पड़ रहा है जिससे यह नल बीमारी को दावत दे रहा वर्षों से मरम्मत के लिए कराह रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा ग्राम प्रधान केशव राम एवं पंचायत सिकरेटरी को  बताया गया लेकिन ध्यान नहीं दे रहे प्रधान कहते हैं। सुधार करवायेंगे यह कहते वर्ष बीत गए लेकिन नल की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई जबकि सरकार साफ सफाई के लिए दृढ़ संकल्प लिया है तब भी प्रधान को परवाह नहीं है ।सरकार के नियमों का हो रहा है ।उल्लंघन निडर प्रधान रुकना पुर को शासन का  कोई ख्याल नहीं अपनी मर्जी से चलते हैं प्रधान और सेक्रेटरी को परवाह नहीं दोनों खुद व्यस्त एवं मस्त है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...