चंडीगढ़ हादसा: सेक्टर 37 में फॉर्च्यूनर गाड़ी ने हौंडा सिटी और वरना कार को बुरी तरह कुचला
अमित शर्मा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर 37 कम्युनिटी सेंटर के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर CH01BX 7913 का तेज रफ्तारी कहर देखने को मिला। फॉच्यूनर गाड़ी की रफ्तार इतनी बेलगाम दिखी कि उसने होंडा सिटी(HP23D 8008) और वरना कार(HR 54 B 2914)को कुचल डाला। हम गाड़ियों के कुचलने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा था। अगर बैठा होता तो उसकी भी हालत गाड़ियों की वर्तमान दशा से कम न होती। सूत्रों द्वारा बताया गया कि फॉर्च्यूनर गाड़ी को एक 23 साल का लड़का चला रहा था। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिससे उससे संभल नहीं पाई और सीधा जाकर पार्क खड़ीं होंडा सिटी कार और वरना कार के ऊपर चढ़ गई। लड़के को हादसे में चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस लड़के को इलाज हेतु अपस्ताल ले गई और अपनी आगे की बनती कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी मिली है कि लड़का किसी बीमारी से ग्रस्त है। जिसके कारण उससे यह हादसा हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.